Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कन्हैया मित्तल का यू टर्न, जानें ऐसा क्या हुआ BJP का करने लगे गुणगान

कन्हैया मित्तल का यू टर्न, जानें ऐसा क्या हुआ BJP का करने लगे गुणगान

नई दिल्ली: कांग्रेस में जाने को लेकर दिए गए बयान का विरोध होने के बाद आखिरकार भजन गायक कन्हैया मित्तल अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने का फैसला वापस ले लिया है.

Kanhaiya Mittal
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 15:59:22 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस में जाने को लेकर दिए गए बयान का विरोध होने के बाद आखिरकार भजन गायक कन्हैया मित्तल अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने का फैसला वापस ले लिया है. कन्हैया मित्तल ने मंगलवार की दोपहर बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव होकर लोगों से कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के अपने शब्द वापस ले रहा हूं. भाजपा के शीर्ष नेता मुझे बहुत पसंद करते हैं और इसके खिलाफ बोलने के लिए मुझे खेद है. हम श्री राम के हैं और सदैव रहेंगे.

कन्हैया मित्तल ने क्य़ा कहा?

वहीं कन्हैया मित्तल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दो दिन से मैं ये देख रहा हूं कि आप सब बहुत परेशान हैं, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं और जो मैंने अपनी मन की बात कही थी कि मैं कांग्रेस में शामिल होने वाला हूं उसे वापस लेता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे. अगर आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे. हम सब राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे.

आपको बता दें कि अपने कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा था कि मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं. मैं चाहता हूं कि यह संदेश पूरे देश में जाए कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो हमेशा सनातन की बात करती है. उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी और कहा था कि मेरे भाई और बहन को बहुत बहुत बधाई.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक