उदयनिधि स्टालिन के समर्थन मे उतरे कमल हासन, कहा- छोटे बच्चे को बनाया जा रहा है निशाना

चेन्नई:  मक्कल नीधि मैय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि डीएमके के नेता और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर घेरा जा रहा है। कोयंबटूर में पार्टी की एक बैठक में कमल हासन ने अपने संबोधन में उदयनिधि, भाजपा या अन्य किसी भी संगठन का नाम लिए बगैर कहा कि आज एक छोटे बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उसने सनातन धर्म को लेकर बोला है।

‘एम करुणानिधि ने भी सनातन धर्म पर की थी टिप्पणी’

सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान में कुछ भी नया नहीं होने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि उदयनिधि के दादा और दिवंगत द्रमुक नेता एम करुणानिधि जैसे द्रविड़ आंदोलन के कई बड़े नेताओं ने भी अतीत में उसके(सनातन धर्म) बारे में बोला है।

पेरियार के कारण समझ सके कारण सनातन शब्द

कमल हासन ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के प्रति सुधारवादी नेता पेरियार ईवी रामास्वामी की नाराजगी की सीमा को उनके जीवन से समझ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खुद उनके जैसे लोग भी पेरियार की वजह से ही सनातन शब्द को समझ पाए। हासन ने आगे कहा कि पेरियार तो एक मंदिर के प्रशासक रहे थे और उन्होंने बनारस में रहने के दौरान पूजा भी की, लेकिन उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।

‘पेरियार पर गर्व करना चाहिए’

हासन ने कहा कि न तो सत्तारूढ़ द्रमुक और न ही कोई अन्य पार्टी दावा कर सकती है कि पेरियार बस उसके हैं, पूरे तमिलनाडु को उन पर बतौर नेता गर्व करना चाहिए। हासन ने आगे कहा कि वह स्वयं भी उन लोगों में से एक हैं जो पेरियार का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अगला लोकसभा चुनाव अपनी सुविधा के हिसाब से वक्त से पहले करा सकती है।

Latest news