भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना की संयुक्त कार्रवाई, अरब सागर में जब्त की 500 किलो ड्रग्स

पूरी दुनिया में ड्रग्स तस्करी का मौजूदा बाजार लगभग 650 अरब डॉलर का है. वहीं पूरी दुनिया में अवैध अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत है. यह भारत का दुर्भाग्य है कि देश ड्रग तस्करी के गोल्डन ट्राइंगल में फंस गया है.

Advertisement
भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना की संयुक्त कार्रवाई, अरब सागर में जब्त की 500 किलो ड्रग्स
  • November 29, 2024 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने श्रीलंकाई नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में अरब सागर से 500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. जो ड्रग्स जब्त हुई है वह क्रिस्टल मेथ है. इस ड्रग्स को दो नावों से जब्त किया गया. वहीं जब्त की गई दोनों नौकाओं और उन पर सवार दोनों लोगों और ड्रग्स को श्रीलंका सरकार को सौंप दिया गया है, अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें हाल के दिनों में देश के अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए हैं.

अंडमान से भी हाल ही में 5,500 किलो ड्रग्स

हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने 5,500 किलोग्राम मेथमफेटामाइन ड्रग्स जब्त की है. ये ड्रग्स उन्होने अंडमान-निकोबार समुद्री क्षेत्र से जब्त की थी. तटरक्षक बल के एक पायलट ने रूटीन सर्विलांस के समय अंडमान निकोबार के बैरेन आइलैंड पर एक संदिग्ध नौका को देखा. अलर्ट के बाद जब क्रू ने नौका भगाने की कोशिश की तो तटरक्षक बल ने कार्रवाई करते हुए नौका को जब्त कर लिया.

बड़े पैमाने पर ड्रग्स जब्त होने की वजह

ड्रग्स तस्करी न केवल देश की सुरक्षा बल्कि,स्वास्थ्य सुरक्षा, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में ड्रग्स तस्करी का मौजूदा बाजार लगभग 650 अरब डॉलर का है. वहीं पूरी दुनिया में अवैध अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत है. यह भारत का दुर्भाग्य है कि देश ड्रग तस्करी के गोल्डन ट्राइंगल में फंस गया है. म्यांमार अफगानिस्तान के बाद अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक है और हेरोइन का सबसे बड़ा सप्लायर है. जिसके चलते म्यांमार से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में ड्रग्स की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है.

ये भी पढ़े: Today’s weather: कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं ये 10 राज्य, जानें दिल्ली का भी हाल

Advertisement