Thursday, March 16, 2023

पत्रकार के साथ JCP की बदसलूकी! ट्रेंड होने लगा- ‘हाथ कैसे लगाया’

लखनऊ : रविवार से ट्विटर पर ‘हाथ कैसे लगाया’ ट्रेंड कर रहा है. इसके पीछे की वजह रविवार को लखनऊ में हुई मीडिया कवरेज के दौरान वो घटना है जिसमें JCP ने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी कर दी. दरअसल रविवार(9 जनवरी) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कवरेज के लिए कई मीडियाकर्मियों को पुलिस मुख्यालय आमंत्रित किया गया था.

क्या है पूरा मामला?

इस दौरान JCP के पद पर तैनात पीयूष मोर्डिया ने एक मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी कर दी. इस बदसलूकी का पत्रकार ने भी करारा जवाब दिया. रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मी शुभम पांडेय के साथ JCP मोर्डिया ने धक्कामुक्की की और जबरन कैमरा भी बंद करवा दिया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इसी कड़ी में ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा है #हाथ_कैसे_लगाया.

यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दो तरह के ही रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. यूजर्स पत्रकार की तारीफ तो कर ही रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेसीपी को इस अभद्रता के लिए घेर रहे हैं. भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी इस पूरे मामले को लेकर कड़ी निंदा की है.

वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे पत्रकार कैमरे के सामने खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहा है. इसी बीच जेसीपी मोर्डिया आते हैं और कैमरामैन से जबरन कैमरा बंद करवा देते हैं. इतना ही नहीं जब पत्रकार इस बात का विरोध करता है तो उसके साथ धक्कामुक्की करने लगते हैं. इस पर पत्रकार जेसीपी से सवाल करता है और कहता है कि हाथ कैसे लगा. इस हरकत को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स जमकर भड़के हुए हैं. लोगों का कहना है कि पत्रकार केवल अपना काम कर रहा था. इसी कड़ी में ट्विटर पर हैशटैग #हाथ_कैसे_लगाया के साथ यूजर्स की प्रतिक्रियों की बाढ़-सी आ गई है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news