Grenade attack
जम्मू कश्मीर. Grenade attack जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एकबार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है. आतंकियो ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमला (Grenade attack) किया, जिसके चलते वहां आस-पास मौजूद दुकानों के सीसे टूट गए और दीवारे टूट गई. हमले की सुचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया और छानबीन जारी है.
पिछले हफ्ते सराफ कदल इलाके में ग्रेनेड हमला
दरसअल जम्मू कश्मीर में लगातार सुरक्षाकर्मी आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. सेना अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और आतंकियों को ढेर कर रही है. इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं. बता दें इससे पहले 16 जनवरी को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक सेना का जवान और स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे. अधिकारीयों ने बताया कि सराफ कदल इलाके में तैनात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया और इसमें 2 लोग घायल हुए हैं.