श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के कुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुज्जर इलाके में 1-2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ जारी है.
#Encounter has started at Kujjar area of #Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 4, 2023
बता दें कि 24 घंटे पहले राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश कालाकोट घटनास्थल पर पहुंचकर खुद सुरक्षाबलों के अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
कश्मीर जोन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके की घेराबंदी हुई है, वहां दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. आतंकवादी भाग न सकें, इसलिए सभी मार्गों को बाधित करने के लिए अतिरिक्त बल मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है.