नई दिल्लीः Jain Monk Tarun Sagar Maharaj Ji Death Highlights: गाजियाबाद के मुरादनगर में ‘कड़वे प्रवचन’ देने वाले मुनि तरुण सागर का दाह संस्कार किया गया. मुनि तरुण सागर की अंतिम यात्रा में देशभर से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. दिल्ली के राधोपुरी से चालू हई उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. अंतिम दर्शन के किए उनके अनुयायियों की भीड़ लगी रही. जैन मुनि तरुण सागर का शनिवार तड़के तीन बजे निधन हो गया था . जैन मुनि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दुख जताया है.
पिछले काफी दिनों से तरुण सागर बीमार चल रहे थे इस दौरान वे डॉक्टरों की निगरानी में थे. दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष निर्मल सेठी ने बताया कि तरुण सागर के अंतिम दर्शन के लिए पांच मुनिश्री दिल्ली पहुंचेंगे जिसमें सौभाग्य सागर महाराज भी शामिल हैं. बता दें कि तरुण सागर अपने कड़वे प्रवचनों के लिए मशहूर थे. उनके देहावसान के बाद अंतिम दर्शन के लिए अनुयायियों का हुजूम उमड़ने लगा है.
Jain Monk Tarun Sagar Maharaj Ji Death Highlights
Highlights
गाजियाबाद में हुआ जैन मुनि तरुणसागर का दांह संस्कार
गाजियाबाद के मुरादनगर में जैन मुनि तरुणसागर का दांह संस्कार हुआ. इस दौरान उनके हजारों श्रद्धालु वहां मौजूद रहें.
जैन मुनि तरुणसागर की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा. भारी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
https://twitter.com/tweetkundan/status/1035830203388440576
जैन मुनि तरुणसागर का निधन शनिवार तड़के हो गया था. उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली के राधेपुरी से निकाली जा रही है. कुछ ही देर में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित तरुणसागरम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
https://twitter.com/Mr_samyak/status/1035815395356299264
जैन मुनि तरुणसागर के निधन के बाद उनके अनुयायी समाधि बनाने की तैयारी करने लगे हैं. तरुणसागर की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार तरुणसागरम में किया जाएगा
https://twitter.com/Arunjainbjp/status/1035811580544524290
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी जैन मुनि तरुणसागर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें अपनी शिक्षाओं के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा
https://twitter.com/Ra_THORe/status/1035744409944502272
जैन मुनि तरुण सागर के देहांत पर उनके अनुयायी तरह-तरह से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.कोई उनके प्रवचनों को याद कर रहा है तो कोई उनके साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है.
https://twitter.com/Bhavana41609504/status/1035797610777305089
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जैन मुनि तरुण सागर को याद करते हुए लिखा कि मेरा यह सौभाग्य रहा है कि मुझे पूज्य #TarunSagar जी का कई बार सानिध्य मिला। हमारे आग्रह को स्वीकार कर उन्होंने हरियाणा विधानसभा को भी सम्बोधित किया। उनके प्रवचनों से समाज को राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सद्भाव और सेवाभाव की सीख मिलती थी।
https://twitter.com/mlkhattar/status/1035797815774142464
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर शोक जताया उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके अनुयायियों के साथ हैं
https://twitter.com/dpradhanbjp/status/1035737739029819392
बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने तरुण सागर के निधन पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि उनकी दी हुई शिक्षा हमेशा समाज की भलाई के लिए काम आएगी.
https://twitter.com/SuPriyoBabul/status/1035742988113068032
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जैन मुनि तरुण सागर को याद करते हुए लिखा कि जैन मुनि श्री #TarunSagar जी एक महान संत थे, उनका असामयिक महाप्रयाण देश व समाज के लिये बहुत बड़ी क्षति है । भगवान महावीर उनको अपने चरणों में जगह दें, ऐसी कामना करता हूँ ।
https://twitter.com/mlkhattar/status/1035760100726714370
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि सम्पूर्ण मानवता को झकझोर कर जगाने वाले जैन मुनि पूज्य तरुण सागर जी महाराज के आकस्मिक निधन का अविश्वसनीय समाचार मिला | बहुत दुःख हुआ, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व भक्तों को उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे। ॐ शांति
https://twitter.com/drharshvardhan/status/1035770962527047681
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा कि मुनि की दी हुई शिक्षा हमेशा समाज के काम आती रहेगी. मेरी संवेदनाएं उनके अनुयायियों के साथ है.
https://twitter.com/dr_maheshsharma/status/1035776512115527681
जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर लोग सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. लोगों ने लिखा है महाराज जी ने अपने प्रवचनों से हर वर्ग को प्रभावित किया है.
https://twitter.com/Adityakrishnaji/status/1035783070127874050
जैन मुनि तरुण सागर की अंतिम यात्रा दिल्ली के राधेपुरी के निकाली जा रही है. दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित तरुणसागरम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
https://twitter.com/Pradeep_vision/status/1035757135877926912
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी तरुणसागर के निधन पर शोक जताया उन्होंने लिखा कि जैन मुनि द्वारा दी गई शिक्षा हमेशा समाज के लिए काम आती रहेगी.
https://twitter.com/ShahnawazBJP/status/1035750281328222210
कुमार विश्वास ने तरुणसागर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि जैन धर्म के क्रान्तिचेता व्याख्याकार, अत्यंत समादृत पूज्य #TarunSagar जी के मुक्तिपथ पर महाप्रस्थान का बेहद दुखद समाचार मिला ! वे कवियों-लेखकों और चिंतकों के प्रति अपार स्नेह रखते थे भगवान महावीर अपने अनथक प्रवक्ता व वैचारिक-ऋषि को अपनी शरण में लें, यही कामना है !
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1035731237606965248
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी तरुणसागर के निधन पर शोक जताया उन्होंने लिखा कि जैनमुनि परम श्रद्धेय तरुणसागर जी महाराज के देवलोकगमन का समाचार शोक स्तब्ध करने वाला है।उनके बेबाक़ प्रवचन, सिद्धान्त व संदेश, सदैव हमारे समाज को सही रास्ता दिखाते रहेंगे. दु:ख की इस धड़ी में प्रार्थना है कि ईश्वर उनके श्रद्धालु एवं अनुयायियों को शक्ति प्रदान करें.
https://twitter.com/rssurjewala/status/1035755482793701376
जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी शोक व्यक्त किया उन्होंने ट्वीट किया कि ये बेहद दुखद है. केवल 51 साल की उम्र में तरुण सागर के देावसान पर सुरेश प्रभु ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि उनकी दी शिक्षा हमेशा समाज के काम आती रहेगी
https://twitter.com/sureshpprabhu/status/1035714104072105990
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उनकी दी हुई शिक्षा हमेशा समाज के लिए प्रेरणा बनी रहेगी. मेरी संवेदनाएं जैन मुनि तरुण सागर के अनुयायियों और जैन धर्म के लोगों के साथ हैं. पीएम ने इस मौके पर तरुण सागर महाराज के साथ अपनी फोटो भी शेयर कीं.
https://twitter.com/narendramodi/status/1035727026596929536