Monday, March 20, 2023

‘सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं- उदयपुर हत्याकांड पर उमर अब्दुल्ला

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में दो मुस्लिमों ने मंगलवार को दर्जी कन्हैया नामक हिंदू शख्स की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की वजह बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने को लेकर बताई जा रही है। हत्यारों ने पहले तो धारदार हथियार से दर्जी की हत्या की फिर उसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इस मामले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट हैंडल पर कहा कि सीधे तौर पर हत्या है।

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि ये सीधे तौर पर हत्या है। सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है। अधिकारियों को इस मामले की तह तक जाकर इन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

अखिलेश यादव ने भी निंदा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आकर देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हम इसकी बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Latest news