नई दिल्लीः लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन के हमलों में रविवार को 7 इजरायली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए। इजराइली सेना और बचाव सेवाओं ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराते हुए कहा कि ये घटनाक्रम उस वक्त हुआ, जब लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर ईरान समर्थित ग्रुप और इजरायली सेना के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है, जिससे मध्यपूर्व के मौजूदा युद्ध के दूसरे मोर्चे में फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि रविवार को उत्तरी इजरायल के मनारा क्षेत्र में मोर्टार हमले के परिणामस्वरूप आईडीएफ के 7 सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए।
इजरायली बचाव सेवा दल ने जगह की पहचान साझा किए बिना कहा कि रॉकेट हमलों से 10 आम लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। इजरायली सेना ने जानकारी दी कि उन्होंने पिछले एक घंटे में लेबनान से 15 रॉकेट हमलों की पहचान की है और उनके डिफेंस सिस्टम ने उनमें से 4 को नष्ट कर दिया है जबकि बाकी खुले इलाकों में गिरे। वहीं हमास की सैन्य शाखा ने उत्तरी हाइफा और दक्षिणी लेबनान से इजरायली सीमावर्ती कस्बों नाउरा और श्लोमी पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
इजरायल ने गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल के पास अपने सैनिकों और हमास के आतंकियों में जारी भीषण लड़ाई के बीच क्षेत्र में शनिवार को पूरी रात और रविवार सुबह बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए तथा बम बरसाए। बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय अपील को शनिवार को दरकिनार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास चरमपंथियों को खत्म के लिए इजरायल की लड़ाई पूरी ताकत के साथ जारी रहेगी। नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि सीजफायर तभी हो सकता है जब गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी 240 लोगों को रिहा कर दिया जाए।