नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योग दिवस के मौके पर INS विक्रांत पर योग किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की संस्कृति को अपना रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. एक राष्ट्र, एक संस्कृति के रूप में यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है. हमारी संस्कृति को आज पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है और अपना रहा है.
#WATCH | Kochi, Kerala: "Today, International Yoga Day is being celebrated with enthusiasm not only in India but all over the world. It is a matter of pride for all of us as yoga is being celebrated globally and the world is acknowledging India's rich culture and adopting it."… pic.twitter.com/DdpPiM1wsU
— ANI (@ANI) June 21, 2023
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचे हुए थे. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि, हमारी आर्थिक संभावनाओं के पुनरुत्थान को देखना सभी भारतीयों के लिए ना सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि भारत का अब सांस्कृतिक रूप से दुनियाभर में प्रभाव भी है. दुनिया ना सिर्फ निवेश के अवसरों के लिए बल्कि एक विशाल वैश्विक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी भारत की ओर देखती है.
बता दें कि 27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों के सामने 21 जून को योग दिवस के तौर पर मनाने का प्रस्ताव रखा था. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकर कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
International Yoga Day: आज दुनिया मना रही 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2015 में हुई थी शुरुआत