October 14, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Inflation before Holi 2022: होली के रंग पर महंगाई का भंग, आम आदमी के जेब पर महंगाई की मार
Inflation before Holi 2022: होली के रंग पर महंगाई का भंग, आम आदमी के जेब पर महंगाई की मार

Inflation before Holi 2022: होली के रंग पर महंगाई का भंग, आम आदमी के जेब पर महंगाई की मार

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : March 14, 2022, 6:38 pm IST
  • Google News

Inflation before Holi 2022

नई दिल्ली, होली (Holi 2022) भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, और इस साल यह त्योहार इस साल 18 मार्च को मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार होली से पहले ही आम आदमी की जेब पर गहरी चोट (Inflation before Holi 2022) पहुंची है. इनमें EPF पर ब्याज दर में कमी, दूध के दामों में इजाफा होने जैसी चीजें शामिल हैं.

1. EPF पर ब्याज दर में हुई कमी

मार्च महीने की 12 तारीख को EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते में जमा रकम पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला किया था. इससे ईपीएफओ के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को तगड़ा झटका लगा है, फिलहाल इस फैसले को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी है. इससे पिछले वित्त वर्ष यानि 2020-21 में EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को 8.5 फीसदी का ब्याज दिया था.

2.बढ़े दूध के काम

आम आदमी की रोज़मर्रा जरूरतों में से एक है दूध, इस महीने की शुरुआत में ही दूध के दाम में इजाफा हुआ. सबसे पहले अमूल और फिर पराग कर मदर डेरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की.

3. थोक महंगाई में इजाफा

सोमवार को सरकार ने फरवरी महीने के थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने होलसेल प्राइस पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई, इससे सबसे तगड़ा झटका आम लोगों को लगा है.

4. बढ़े सीएनजी के दाम

देश के पांच राज्यों विधानसभा चुनाव खत्म होते ही दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे से लेकर एक रुपये तक का इजाफा किया गया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम से 50 पैसे बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

5. कॉमर्शियल एलपीजी के भी दाम बढ़े

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महीने के पहले ही दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है, कंपनियों ने दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने अमेरिका को दी चेतावनी- नाटो देशों के ऊपर गिरने वाली है रूसी मिसाइल

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन