पीलीभीत/नई दिल्ली। PM Modi in Pilibhit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि अपने 10 साल के कार्यकाल में वो पहली बार यहां पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बांसुरी भेंटकर पीएम मोदी का स्वागत किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
विपक्षी गठबंधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराकर इन लोगों ने प्रभु श्रीराम का अपमान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के जो लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे, उनको छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग के घोषणापत्र जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस सीएए का विरोध कर रही हैं और विपक्षी गठबंधन देश को बांटने की साजिश में लगा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि ये आपके वोट की ताकत है और आपके मत से मजबूत सरकार बनी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है और हौसले बुलंद होते हैं तो परिणाम भी सही मिलते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत दिखा रहा है कि आज उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से सहायता मांगती थीं, लेकिन कोरोना महामारी के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां तथा वैक्सीन भेजी। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हमने एक-एक भारतीय नागरिक को सुरक्षित निकाला।
HAFIZ SAEED: भारत के सबसे बड़े दुश्मन की मौत? आतंकी हाफिज सईद को जेल में दिया गया जहर