नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत के जीडीपी अनुमान में बढ़ोत्तरी की है. आईएमएफ ने जीडीपी अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. IMF ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी रह सकती है. बता दें कि इससे पहले आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 5.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.
आईएमएफ ने अपनी अपडेटेड वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में घरेलू निवेश की वजह से आर्थिक विकास दर उम्मीद से बेहतर रहने वाला है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी 6.1 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. ये भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान से थोड़ा कम है. आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 रहने का अनुमान जताया है.
गौरतलब है कि आईएमएफ ने साल 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने अगले वित्त वर्ष के लिए 6.3 फीसदी ग्रोथ रेट के अनुमान को बरकरार रखा है. इसके साथ ही आईएमएफ का मानना है कि 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 3 फीसदी रह सकती है. वहीं, 2024 में भी ग्रोथ रेट का आंकड़ा 3 फीसदी ही रहने का अनुमान है.