October 8, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India GDP Data: मौजूदा वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी रह सकती है भारत की जीडीपी ग्रोथ, IMF ने बढ़ाया अनुमान
India GDP Data: मौजूदा वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी रह सकती है भारत की जीडीपी ग्रोथ, IMF ने बढ़ाया अनुमान

India GDP Data: मौजूदा वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी रह सकती है भारत की जीडीपी ग्रोथ, IMF ने बढ़ाया अनुमान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 25, 2023, 9:03 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत के जीडीपी अनुमान में बढ़ोत्तरी की है. आईएमएफ ने जीडीपी अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. IMF ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी रह सकती है. बता दें कि इससे पहले आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 5.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.

उम्मीद से बेहतर विकास दर

आईएमएफ ने अपनी अपडेटेड वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में घरेलू निवेश की वजह से आर्थिक विकास दर उम्मीद से बेहतर रहने वाला है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी 6.1 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. ये भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान से थोड़ा कम है. आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 रहने का अनुमान जताया है.

2024-25 के लिए बदलाव नहीं

गौरतलब है कि आईएमएफ ने साल 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने अगले वित्त वर्ष के लिए 6.3 फीसदी ग्रोथ रेट के अनुमान को बरकरार रखा है. इसके साथ ही आईएमएफ का मानना है कि 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 3 फीसदी रह सकती है. वहीं, 2024 में भी ग्रोथ रेट का आंकड़ा 3 फीसदी ही रहने का अनुमान है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन