Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकियों के लिए काल बनी इंडियन आर्मी, शोपियां के जंगलों में घेरकर 3 जिहादियों को ठोक डाला

आतंकियों के लिए काल बनी इंडियन आर्मी, शोपियां के जंगलों में घेरकर 3 जिहादियों को ठोक डाला

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुआ। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को शुकरू के जंगलों में घेर कर मार डाला है।

jammu kashmir image
inkhbar News
  • May 13, 2025 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुआ। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को शुकरू के जंगलों में घेर कर मार डाला है। बता दें कि शोपियां में आज ही पहलगाम हमले में शामिल 3 पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी लगाए गए हैं। इन आतंकियों के बारे में जो बताएगा उसे 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

सेना कर रही है आतंकियों की तलाश

पहलगाम हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार आतंकी कैंपों पर कार्रवाई करने के बाद सुरक्षा बलों ने अब सीमा के भीतर यानी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है। सेना शोपियां समेत अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चला रही है।

 लश्कर-ए-तैयबा के थे आतंकी

मंगलवार सुबह ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों नेलश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों का जो ग्रुप फंसा है, वह अलग ग्रुप है। पहलगाम हमले के दोषी आतंकी इस ग्रुप में शामिल नहीं हैं।

सेना चला रही है विशेष ऑपरेशन

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा बल अलग-अलग जगहों पर विशेष ऑपरेशन चला रहे हैं। शोपियां के कई इलाकों में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर लगाए गए। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के दोषी तीन पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश सेना ने तेज कर दी है।