Sunday, April 2, 2023

बांग्लादेश का दौरा करेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पड़ोसी मुल्क के 50वें विजय दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली.  Ramnath kovind bangladesh visit राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले हफ्ते बंगलादेश दौरे पर जाने वाले हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी साझा की गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर 15 से 17 दिसंबर तक ढाका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष मार्च में बांग्लादेश की राजकीय यात्रा की थी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदेश दौरे पैर विदेश मंत्री ने ए के अब्दुल मोमिन ने कहा कि भारत के 14वे राष्ट्रपति का यह पहला दौरा है. दोनों ही देश मिलकर काम कर रहे हैं और आपसी रिश्तो को मजबूत करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने फिर भेजा जैकलीन को समन

Left Arm Spin Bowling Analysis by expert आखिर हमारे बल्लेबाज क्यों फंसते हैं बायें हाथ के स्पिनरों के सामने: मनिंदर सिंह

 

Latest news