नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान की बौखलाहत का आलम यह है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय समिति सुरक्षा बैठक में भारत के साथ राजनायिक और द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को खत्म करने के साथ-साथ बड़े फैसले किए. मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने हाईकमीश्नर को भी वापस बुला लिया है. जम्मू कश्मीर को लेकर इमरान खान सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
सोशल मीडिया प्लैटफोर्म ट्विटर पर एक यूजर कहते है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी कारोबारी संबंध तोड़ दिए जिसके लिए भारत का जवाब है ”इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता.”
#Pakistan: We are breaking all trade ties with You#India: Iss Mai Tere Ghata Mera Kuch nahi Jata…#Article370 #JammuAndKashmir
— Swapnil Ghangale (@swapnilcsg) August 7, 2019
एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान के फैसले का जमकर मजाक बनाया है. यूजर कहते हैं कि क्या बिखारियों की भी चॉइस होती है. यहां देखो पाकिस्तान ने भारत से भीख लेने से इनकार कर दिया.
#Pakistan
Can beggers be the choosers ?Here Pakistan deny to beg from india.
😂😂😂😂 pic.twitter.com/WTB2eAbwug
— Uma Shankar Mahato (@88umashankar) August 7, 2019
पाकिस्तान के फैसले पर एक यूजर ने तंज भरे अंदाज में कहा ” पाकिस्तान के इस कदम का स्वागत करता हूं. पूरा पाकिस्तान इस समय सुसाइड करना चाहता है.
Welcoming move by Pakistan,the whole entire Pakistan wants to commit suicide. Good step for peace & tranquility of the region.
— संघमित्रा (@Sanghamitra_1a) August 7, 2019
वहीं एक दूसरे यूजर ने भी पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि भिखारियों ने भीख लेने से इनकार कर दिया है.
Beggers boycotting givers
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) August 7, 2019
जम्मू कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान के भारत के साथ कारोबारी संंबंध खत्म करने पर एक यूजर कहते हैं ” हमको घंटा फर्क नहीं पड़ता”
— Reborn2ndtime ੴ☬ 🇹🇭 (@Reborn2ndtime_) August 7, 2019
पाकिस्तान के फैसले पर एक और यूजर कह रहे हैं ”किसी भिखारी को चलते राहगीरों का बहिष्कार करते हुए पहली बार देखा है. ”
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News Appकिसी भिखारी को चलते राहगीरों का बहिष्कार करते हुए पहली बार देखा है। 😂😂
— Bhrustrated (@AnupamUncl) August 7, 2019
Leave a Reply