October 13, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : भारत में फिर बढ़ रहा है कोरोना, एक दिन में आए 11,000 नए केस
India Corona Update : भारत में फिर बढ़ रहा है कोरोना, एक दिन में आए 11,000 नए केस

India Corona Update : भारत में फिर बढ़ रहा है कोरोना, एक दिन में आए 11,000 नए केस

  • WRITTEN BY: Jagriti Dubey
  • LAST UPDATED : June 28, 2022, 1:15 pm IST
  • Google News

दिल्ली। भारत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के पिछलें 24 घंटे में 11,793 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत

देश में पिछलें कुछ दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ता दिख रहा है। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। इस स्थिति में कोरोना के एक्टिव केस पहलें से बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं। मरीजों की कुल संख्या 96,700 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,793 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 27 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

आने वाले समय में बढ़ सकता कोरोना

बता दें कि जारी आकड़ो के अनुसार पूरे देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 25 हजार 47 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस महामारी से अब तक देश में 4.27 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गई है। ऐसे में कोरोना विशेषज्ञ देश में आने वाले दिनों में कोरोना केसों में वृध्दि की आंशका जता रहे हैं।

पॉजिटिविटी दर 2.49 प्रतिशत

जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में मौजूदा समय रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 9486 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं हर दिन पॉजिटिविटी रेट 2.49 फिसदी है तो वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.36 प्रतिशत है। देश में कोरोना संक्रमितों के पहचान के लिए भी बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। अब तक पूरे देश में कोरोना के 86.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,73,717 कोविड टेस्ट किए गए।

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन