नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आतंकी हमले की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए संकेत दिए हैं कि आतंकी संगठन इस महत्वपूर्ण अवसर पर बड़ी साजिश रच सकते हैं। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए लाल किले और पूरे दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ही मजबूत किया गया जा चुका है। वहीं लाल किले और इसके आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी बरती जा रही है। पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों के जवानों और एसपीजी के साथ सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। लाल किले के आसपास की इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं, और निगरानी के लिए लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे और 9 एंटी ड्रोन राडार लगाए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में 40 हजार से अधिक अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। खासतौर पर लाल किले की सुरक्षा के लिए 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी, जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, एनएसजी और कमांडो शामिल हैं, मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ ही एंटी एयरक्राफ्ट गन भी तैनात की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की सुरक्षा के लिए 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में स्नाइपर्स और शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं, और रूफटॉप पर विशेष शार्पशूटर्स को भी तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त को लाल किले के आसपास ड्रोन, पतंग उड़ाने की सख्त मनाही है। पतंग पकड़ने के लिए विशेष टीम ‘काइट केचर’ भी तैनात रहेगी। एनएसजी कमांडो को 7 प्रमुख प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है, जबकि 15 लोकेशनों पर स्नाइपर्स और 8 एयर डिफेंस गन भी स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 4 बजे से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं