नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को लेकर ब्लैक पेपर जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बीते 10 सालों में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी ओर मिलाया है. बीजेपी देश में डेमोक्रेसी खत्म कर रही है. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि अब इतने पैसे जमा हो रहे हैं, ये पहले क्यों नहीं होते थे, ऐसा कहकर वे अप्रत्यक्ष रूप से हैरेसमेंट और प्रेशराइज कर रहे हैं.
इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि भाजपा चुनावों में पैसा लगा रही है. वो पैसे से डेमोक्रेसी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने बीते 10 सालों में 411 विधायकों को अपनी तरफ मिलाया है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने कितने पैसे देकर विधायकों को खरीदा है. आप सभी जानते हैं कि हमारी कितनी चुनी हुईं सरकारें थीं, जैसे मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड. इन जगहों पर सरकारें कैसे गिरीं, आप सभी ये जानते हैं. अगर वे हमें डराकर कमजोर करना चाहते हैं तो न कांग्रेस और न ही मैं इससे प्रभावित होने वाला हूं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस वक्त देश में जो सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार कभी नहीं उठाती है. दो दिन पहले उन्होंने संसद में पीएसयू की बात की. लेकिन उन्होंने नेहरू के जमाने के HAL, HMT, BHEL को कभी नहीं बताया. जिसमें कितने लोगों को बेहतरीन नौकरियां मिलीं. खड़गे ने कहा कि इस वक्त गांवों में रोजगार कम हो रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार नरेगा का पैसा रिलीज नहीं कर रही. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गैर-भाजपा शासित राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक, तेलंगाना के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ पेश किया ‘ब्लैक पेपर’, केंद्र भी UPA पर जारी करेगा ‘व्हाइट पेपर’