नई दिल्ली: भारत में इस साल अगस्त महीने में बारिश और गर्मी दोनों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, देश में अगस्त में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बता दें साल 2001 के बाद अगस्त महीने में इतनी अधिक बारिश हुई है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश में अगस्त महीने में 287.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य आंकड़ा 248.1 मिमी है। महापात्र ने यह भी जानकारी दी कि इस मानसून सीजन की शुरुआत 1 जून से हुई थी, जिसके बाद अब तक 749 मिमी वर्षा हो चुकी है. वहीं सामान्य आकड़ा 701 मिमी है।
मानसून के दौरान न केवल बारिश बल्कि गर्मी ने भी इतिहास रचा है। आईएमडी के अनुसार, देश में अगस्त महीने का औसत न्यूनतम तापमान 24.29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि 1901 के बाद सबसे अधिक पाया गया है। इस अनुसार गर्मी ने 123 साल पुराना रिकॉर्ड दिया है. मानसून के बावजूद इस बार गर्मी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
हिमालय की तलहटी और पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। आईएमडी प्रमुख ने बताया कि इस वर्ष अधिकांश निम्न दबाव प्रणालियां अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चली गईं, जिसके कारण इन क्षेत्रों में वर्षा कम हुई। केरल, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी कम बारिश दर्ज की गई है।
सितंबर में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी नदियों के उफनने की चेतावनी दी गई है, जिससे अगले कुछ दिनों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें: EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे