महाकुंभ से चर्चित हुए IITian बाबा ने अपनी गिरफ्तारी और जमानत के बाद कहा कि 'थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) क्या पी लिया, उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. यदि इतनी सी बात पर गिरफ्तारी होनी है तो कुंभ में इतने सारे लोग पी रहे थे, जाओ सबको गिरफ्तार करो.
जयपुर में IITian बाबा यानी अभय सिंह की अचानक हुई गिरफ्तारी और जमानत पर रिहाई के बाद एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है. जमानत मिलने के बाद मीडिया ने अभय सिंह से पूछा कि उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई, इस पर उन्होंने कहा कि ‘थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है. मैंने उनसे (पुलिस) कहा कि अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो. भारत के अंदर तो ये अंडरस्टूड है.’ एनडीपीएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक बाबा ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें मादक पदार्थ दिल्ली से मिला था’ बाबा ने यह भी बताया कि आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं’.
बताते हैं कि IITian बाबा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, वह एक्टिव हो गई. शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा ने रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से उन्हें हिरासत में ले लिया. इसी दौरान जब बाबा की तलाशी ली गई, तो उनके बैग से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ मिले. हालांकि बाबा को जमानत के बाद छोड़ दिया गया. अब उन्होंने पुलिस को बताया है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने क्या कहा, यह उन्हें याद नहीं है. सब कुछ उन्होंने गांजे के नशे में किया. पुलिस भी काफी देर तक हैरान परेशान रही कि इस बाबा का क्या करें. आपको बता दें कि यह बाबा हाल ही में एक कार्यक्रम में हाथापाई करते भी नजर आये थे.
महाकुंभ 2025 के दौरान चर्चित हुए बाबाओं में IITian बाबा अभय सिंह वो शख्स हैं जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. वह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं, उनके पिता कर्ण सिंह वकील और मां गृहिणी हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री ली और उसके बाद कनाडा में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी में जॉब किया. बाबा अभय सिंह लॉकडाउन लगने के बाद अपने देश लौट आये. वह 11 महीने पहले घर से अचानक गायब हो गए और परिवार वालों से नाता तोड़ लिया.
अचानक कुंभ में प्रकट हुए. इसके बाद वह IITian बाबा के नाम से चर्चित हुए. माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए कुंभ पहुंचे तो वह वहां से रफू चक्कर हो गये और अपने पिता को भला बुरा कहा. बाबा बहुत कम समय में जितना चर्चित हुए उससे ज्यादा विवादित रहे. अभी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों भारत के हारने की भविष्यवाणी की लेकिन भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. इसके बाद IITian बाबा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
यह भी पढ़ें-
धर लिए गए IIT बाबा अभय सिंह, जेब में रखा था गांजा, अब पुलिस छोड़ेगी नहीं…