September 13, 2024
  • होम
  • गोरी-चिट्टी दिखे नहीं तो… iTV के सर्वे में लोगों ने बताया कैसी होनी चाहिए दुल्हन

गोरी-चिट्टी दिखे नहीं तो… iTV के सर्वे में लोगों ने बताया कैसी होनी चाहिए दुल्हन

नई दिल्ली: व‍िवाह को लेकर ह‍िंदू धर्म में कई मान्‍यताएं और न‍ियम हैं. सनातन धर्म में व्‍यक्‍ति के जन्‍म से लेकर उसके मरने तक 16 संस्‍कारों का ज‍िक्र क‍िया गया है. व‍िवाह इन संस्‍कारों में ही एक व‍िशेष संस्‍कार है. विवाह महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में शामिल होने की वजह से वैदिक मंत्रों और रीती-रिवाजों के द्वारा पूर्ण किया जाता है. हिंदू धर्म में 8 प्रकार के विवाह बताए गए हैं, जिनका विशेष महत्व है. इन विवाह में सर्वश्रेष्ठ ब्रह्म विवाह को और सबसे निम्न कोटि का स्थान पैशाची विवाह को दिया गया है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम आप खूद देख लीजिए.

Q. शादी के दिन दुल्हन कैसी दिखे, इस पर नज़रिया बदल रहा है, आप की क्या राय है?

जैसी है वैसी दिखे- 54.00%
सजी-धजी सुंदर दिखे- 41.00%
दुबली-पतली दिखे- 1.00%
गोरी-चिट्टी दिखे- 2.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. महिलाओं पर शादी के दिन दुल्हन के तौर पर सजने-संवरने के लिए किस तरह का प्रेशर होता है?

कोई प्रेशर नहीं- 55.00%
सखी-सहेली का प्रेशर- 7.00%
परिवार का प्रेशर- 13.00%
समाज का प्रेशर- 22.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. जीवनसाथी चुनते वक़्त आप इनमें से किस चीज का सबसे ज़्यादा ख़्याल रखते या रखती हैं?

कलर एंड हाइट- 5.00%
एडुकेशन एंड पर्सनालिटी- 40.00%
पेशा और आय- 6.00%
सच्चाई और साफ़गोई- 48.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. जीवनसाथी के चयन के दौरान आप किस तरह की जानकारी साझा करना पसंद करते हैं या करती हैं?

अपने बारे में सच बोलना- 95.00%
आधी-अधूरी जानकारी देना- 2.00%
झूठ के सहारे प्रभावित करना- 2.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. वैवाहिक विज्ञापनों में दुल्हन के लिए दिए जा रहे ब्योरों में आप क्या बदलाव चाहते हैं?

महिला सम्मान को प्रमुखता- 21.00%
रंग-भेद वाली भाषा बदले- 5.00%
सुंदरता का मानक बदले- 1.00%
पुरुषवादी सोच बदले- 6.00%
समाज नज़रिया बदले- 62.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन