लखनऊ: महिला आरक्षण बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया. बिल के पक्ष में 454 सांसदों ने वोट डाला. वहीं खिलाफ में 2 सांसदों ने मतदान किया. इस बिल के लोकसभा में पास होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी के पूर्व सीएम रहे मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी महिला आरक्षण बिल के लोकसभा में पास होने पर प्रक्रिया दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है.
अपर्णा यादव ने क्या कहा?
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. ये बिल इतने लंबे समय से लटका हुआ था. मुझे कहना है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’. मैं इस बिल का समर्थन करने के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद देती हूं.
लोकसभा में पास हुआ बिल
इससे पहले बुधवार को लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो गया. महिला आरक्षण विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े. लोकसभा में ये बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है. बिल के पास होने के बाद अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. बता दें कि महिला आरक्षण बिल में लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने का प्रावधान है. इसका मतलब लोकसभा और विधानसभा में हर तीसरी सदस्य महिला होगी.