• होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी नहीं तो कौन? जनता ने बता दिया किसे बनाएंगे अगला प्रधानमंत्री, टक्कर देखकर बीजेपी में तो मार हो जाएगी

मोदी नहीं तो कौन? जनता ने बता दिया किसे बनाएंगे अगला प्रधानमंत्री, टक्कर देखकर बीजेपी में तो मार हो जाएगी

इंडिया टुडे ग्रुप और सी-वोटर के हालिया Mood of the Nation सर्वे में लोगों ने बताया कि वो पीएम मोदी के बाद किसे अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे।

modi-yogi-shah
inkhbar News
  • February 13, 2025 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा की तरफ से अगला प्रधानमंत्री कौन बनाया जाएगा, इसे लेकर पार्टी में भले ही माथापच्ची हो लेकिन जनता ने इसका जवाब दे दिया है। इंडिया टुडे ग्रुप और सी-वोटर के हालिया Mood of the Nation सर्वे में लोगों ने बताया कि वो पीएम मोदी के बाद किसे अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे।

शाह ही हैं उत्तराधिकारी

Mood of the Nation सर्वे में 26.8% लोगों ने अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में पसंद किया। वहीं 25.3% लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्य बताया। 14.6% लोगों ने नितिन गडकरी, 3.2% लोगों ने शिवराज सिंह को पीएम के रूप में पसंद किया। इस सर्वे की ख़ास बात ये रही कि योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। 2024 में 18.8% लोग योगी को पसंद करते थे जबकि यह अब बढ़कर 25.3% हो गया है। अमित शाह और उनके बीच में कम ही फासला रह गया है।

योगी बेस्ट सीएम

बता दें कि सीएम योगी देश के सबसे पसंदीदा सीएम भी चुने गए हैं। योगी को 35.3% लोगों ने पसंद किया। दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी रहीं। उन्हें 10.6% लोगों ने बेस्ट सीएम के रूप में चुना। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन रहे। उन्हें 5.2% लोगों ने वोट दिया। दक्षिण भारत में वो काफी लोकप्रिय हैं। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में चंद्रबाबू नायडू रहे। उन्हें 5.1% वोट मिले।

 

ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई सीएम

 

अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य सत्येंद्र दास, ढोल-नगाड़ा बजाते ले जा रहे श्रद्धालु, दी जाएगी जल समाधी

महाकुंभ में स्नान के लिए टूट पड़े हिंदू! 48 करोड़ सनातनियों ने लगा ली डुबकी, भीड़ देखकर घबराए रेल मंत्री अचानक पहुंच गए वॉर रूम