• होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर में LOC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, 1 गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर में LOC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, 1 गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक,

IED BLAST
  • February 11, 2025 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

श्रीनगर: मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू जिले के खौर थाना अंतर्गत केरी बट्टल इलाके में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गश्त के दौरान IED ब्लास्ट 

अधिकारियों के मुताबिक, सेना की टीम अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में तीन जवान आ गए। सूचना मिलते ही अतिरिक्त सैन्य बल मौके पर पहुंचा और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाने के बाद आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि यह धमाका एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से हुआ, जिसे संदिग्ध आतंकियों ने लगाया हुआ माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

 

प्रारंभिक जानकारी पता चला

शुरुआती जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ था, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसे संदिग्ध आतंकवादियों ने लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

आतंकवादियों ने की फायरिंग

इससे पहले 8 फरवरी को केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार एक जंगल से आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जो इस तरफ घुसपैठ करने का मौका तलाश रहे थे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने भी कुछ राउंड फायरिंग की और इसके बाद इलाके में कड़ी निगरानी रखने के लिए घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया।

 

यह भी पढ़ें :-

केजरीवाल की बहन ने दी बद्दुआ ”कभी ना बनेगा तुम्हारा काम ” !

कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता दिखाई रणवीर इलाहाबादिया ने, एडल्ट कंटेंट परोसने पर सर्वे में गार्जियन ने कर दी ये बड़ी मांग

पंजाब CM बदले जाने पर भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, कहा ”मुख्यमंत्री तो मैं ही”…