दिल्ली के आनंद पर्वत में लगी भयंकर आग, कई घर झुलसे

 

नई दिल्ली, दिल्ली के आनंद पर्वत के कठपुतली कॉलनी में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई घर बुरी तरह से झुलस गए हैं, हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है. आग बहुत भीषण थी, इस आग में हुए नुकसान का भी अनुमान नहीं लगाया जा सका है. आग लगने के बाद दमकल विभाग को सुचना दी गई, दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजी गई लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियों को घटना स्थल पर पहुंचने में दिक्कत आ रही है. बहरहाल कॉलोनी में जाने वाले सभी रास्तों को अभी के लिए सील कर दिया गया है.

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

दिल्ली स्थित आनंद पर्वत की कठपुतली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई. फिलहाल, कॉलोनी में जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया. दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.

50 पक्का झुग्गियों लगी आग

जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में तकरीबन 50 पक्का झुग्गियों में आग लग गई थी. बता दें आगे के लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है.

नुकसान की जताई जा रही आशंका

इस दुर्घटना में अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिल पाई है. वहीं आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अनुमान नहीं लगाया जा पा रहा है, इस दुर्घटना में तकरीबन 50 पक्का झुग्गियों में आग लग गई थी. बहरहाल कॉलोनी में लगी आग पर काबू पाने के लिए कॉलोनी में आने- जाने वाले सभी रास्तों को कुछ देर के लिए सील कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें:

देवघर रोपवे हादसा : खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 किये गये रेस्क्यू, 3 की मौत

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Latest news