जयपुर: राजस्थान के कौरील में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़त हो गई हैं. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में 2 बच्चें ओर 6 महिलाएं शामिल हैं. यह भीषण हादसा सोमवार की देर शाम करौली-मंडरायल मार्ग पर स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ है. फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि प्रांरभिक जांच के मुताबिक, वाहन के अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ है. करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास में एक तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रक से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बोलेरो का नंबर मध्य प्रदेश का है. घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग एमपी के श्योपुर जिले के रहने वाले हैं. बोलेरो में सवार 13 लोगों में 9 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 4 लोगों की घायल गंभीर है, जिनका करौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.