October 5, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,दो बसों की टक्कर में आठ की मौत, 12 घायल
Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,दो बसों की टक्कर में आठ की मौत, 12 घायल

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,दो बसों की टक्कर में आठ की मौत, 12 घायल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 25, 2022, 10:48 am IST
  • Google News

Purvanchal Expressway:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है और 12 यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और उसने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात चालू करा दिया है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से लगभग 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी बीच सुबह लगभग 4 बजे डबल डेकर बस बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 24 पर पहुंची तो वो रुक गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई एक अन्य बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

बता दें कि हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है। बिहार सीतामढ़ी के 8 वर्षीय विशाल, मदन, श्याम, इनका बेटा 8 वर्षीय शिवम, मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बस का चालक और परिचालक फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन