September 19, 2024
  • होम
  • Hindenburg Report:अडानी ने हिंडनबर्ग को कहा 'बदनाम शॉर्ट सेलर', SEBI से जुड़े संबंधो को नाकारा

Hindenburg Report:अडानी ने हिंडनबर्ग को कहा 'बदनाम शॉर्ट सेलर', SEBI से जुड़े संबंधो को नाकारा

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 12:41 pm IST

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग ने शनिवार को आरोप लगाया कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच के अडानी ग्रुप के साथ संबंध है, जिस वजह से अडानी समूह पर हो रही कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही। माधबी बुच ने आज सुबह बयान देते हुए इन आरोपों को खारिज किया है। अडानी समूह ने भी अधिकारिक बयान जारी कर कंपनी के खिलाफ इन आरोपों को खारिज कर दिया और दोहराया कि इसकी विदेशी होल्डिंग संरचना पूरी तरह से पारदर्शी है।

आरोपों को बताया निराधार

अडानी समूह ने आधिकारिक नोटिस में कहा गया “हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोप सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं का गलत प्रयोग, शरारती और जोड़-तोड़ वाली कोशिश है, जो तथ्यों और कानून की अवहेलना करते हुए व्यक्तिगत मुनाफाखोरी के लिए है। हम अडानी समूह के खिलाफ इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं, जिनकी गहन जांच की गई है, जो निराधार साबित हुए हैं और जिन्हें जनवरी 2024 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पहले ही खारिज कर दिया गया है।” इसके अलावा, हिंडेनबर्ग को ‘बदनाम शॉर्ट सेलर’ बताते हुए अडानी समूह ने कहा कि ये आरोप ‘भ्रामक बातों से अधिक कुछ नहीं हैं।

अनिल आहूजा से कोई संबंध नहीं- अडानी ग्रुप

बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि आरोपों में शामिल अनिल आहूजा ने पहले अडानी कंपनियों में नामित निदेशक और बाद में निदेशक के रूप में काम किया था, लेकिन समूह का वर्तमान में रिपोर्ट में शामिल व्यक्तियों या मामलों के साथ कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ेः-Hindenburg Research: ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट की भनक लगते ही मोदी ने 3 दिन पहले संसद सत्र खत्म किया’, संजय सिंह ने लगाए बड़े आरोप

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन