Hardik Pandya In IPL 2024: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे 2024 का IPL, क्या रोहित फिर बनेंगे कप्तान?

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या 2024 के आईपीएल 2024 (Hardik Pandya In IPL 2024) से बाहर रह सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इंंजरी के चलते हार्दिक पांड्या आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में उनके खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान क्रिकेटर को […]

Advertisement
Hardik Pandya In IPL 2024: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे 2024 का IPL, क्या रोहित फिर बनेंगे कप्तान?

Manisha Singh

  • December 23, 2023 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या 2024 के आईपीएल 2024 (Hardik Pandya In IPL 2024) से बाहर रह सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इंंजरी के चलते हार्दिक पांड्या आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में उनके खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान क्रिकेटर को चोट लग गई थी.

रोहित की जगह बनाए गए थे कप्तान

2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya In IPL 2024) कप्तानी करने वाले थे. अब उनकी इंजरी की खबरें आने के बाद एमआई की टेंशन बढ़ गई है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनाया था. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई 5 बार आईपीएल का खिताब जीती. वहीं पिछले दो आईपीएल सीजन से हार्दिक गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी संभाल रहे थे.

कप्तानी पर सवालिया निशान

बीसीसीआई के सूत्रों ने एक मीडिया एजेंसी को बताया है कि हार्दिक पांड्या की सेहत को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है. ऐसे में 2024 के आईपीएल में उनके खेलने की संभावना भी बहुत कम है. इधर सूर्यकुमार यादव भी इंजर्ड हो चुके हैं और उनके भी अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी 20 सीरीज से बाहर होने के चांसेज बहुत ज्यादा हैं. जानकारी हो कि हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 की कप्तानी की थी.

रोहित बन सकते हैं कप्तान

अब सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व कौन करेगा. ऐसा माना जा रहा है की अब रोहित शर्मा को वापस से टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

जानकारी हो कि 2023 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते वक्त हार्दिक पांड्या के बाएं पैर के रखने में चोट लगी थी. इससे उनका पैर मुड़ गया था और उनका लोगामेंट रिटायर हो गया था. इस इंजरी के चलते हार्दिक को बीच में ही वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Uttarkashi: रैट माइनर्स का इनाम लेने से इनकार, 41 श्रमिकों की बचाई थी जान

Advertisement