October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोई इज्जतदार व्यक्ति होता तो… केजरीवाल की जमानत पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज
कोई इज्जतदार व्यक्ति होता तो… केजरीवाल की जमानत पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज

कोई इज्जतदार व्यक्ति होता तो… केजरीवाल की जमानत पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज

  • Google News

नई दिल्ली: AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी. उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी है. इस बीच उनकी जमानत पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसा है. चुनावी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पहुंचे हिमंत ने कहा कि कोई इज्जतदार व्यक्ति यह जमानत लेता ही नहीं.

हिमंत सरमा ने क्या कहा?

असम के सीएम हिमंत सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कोई जमानत है? कोई इज़्ज़तदार व्यक्ति यह जमानत लेगा ही नहीं, वह विनम्रतापूर्वक इसे अस्वीकार करेगा. यह कोई जमानत है कि आप जाओ फिर 1 तारीख को वापस आ जाओ. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से हर हाल में 2 जून को सरेंडर करने के लिए कहा है.

इस शर्त पर मिली जमानत

बता दें AAP सुप्रीमो को यह जमानत लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मिली है. जब इस मामले की पिछली सुनवाई हुई थी उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 5 साल में आते हैं और ये असाधारण परिस्थिति है. अदालत ने शुक्रवार को शर्तों के आधार पर अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. कोर्ट ने कहा कि हमारी शर्त है कि वे (केजरीवाल) सरकार के काम में बिल्कुल भी दखलंदाजी नहीं करेंगे. न ही कोई आधिकारिक कार्य करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो फिर ये हितों का टकराव होगा.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

TAGS

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन