देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है, लेकिन अब अमूल ने शुक्रवार को ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अमूल ने गुजरात में दूध के दाम घटा दिए हैं. अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध के दाम घटाए हैं.
नई दिल्ली : देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है, लेकिन अब अमूल ने शुक्रवार को ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अमूल ने गुजरात में दूध के दाम घटा दिए हैं. अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध के दाम घटाए हैं. इस कदम से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। देश में दूध के दाम काफी बढ़ गए हैं. पिछले कुछ समय में तमाम कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाए थे. अब अमूल द्वारा दूध के दाम घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी दाम घटाने का दबाव बनेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों- अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। अमूल गोल्ड के एक लीटर पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जो अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दी गई है। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये थी, जो अब 61 रुपये हो गई है। इस तरह अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जो अब एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है।
अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के 500 मिली लीटर के दाम 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गए थे। अमूल गोल्ड के एक लीटर के दाम 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये, अमूल ताजा 500 मिली लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये और अमूल शक्ति 500 मिली लीटर के दाम 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गए थे। नई दरें 3 जून से पूरे देश में लागू हो गई हैं।
मदर डेयरी ने जून में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम भी बढ़ा दिए थे। दाम बढ़ने से अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
यह भी पढ़ें :-