GOA Election
नई दिल्ली. GOA Election गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जोसेफ सिकेरा को कलांगुटे विधानसभा से टिकट दिया गया है। वहीँ बिचोलिम से राजेश तुलसीदास पाटनेकर, कलंगुटे से जोसेफ रॉबर्ट सिकेरा, सेंट क्रूज से एंटीनियो फर्नाडीस, कंब्रजुआ से जनिता पानडुरंग मडकेकर, कोर्टालिम से नारायण जी नाइक, कोरटोरिम से एंथनी बारबोसा को टिकट दिया गया हैं.
The Central Election Committee of the BJP has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Goa. pic.twitter.com/ljIRMLzqjS
— BJP (@BJP4India) January 26, 2022
इससे पहले पार्टी ने 40 विधानसभा सीटों के 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमे 3 सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार, 1 सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 9 सामान्य और 11 ओबीसी उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि लिस्ट में 6 नए उम्मीदवार भी शामिल हैं.
फ़रवरी में बीजेपी करेगी जनसभा
बता दें फ़रवरी माह के पहले हफ्ते बीजेपी के सभी बड़े मंत्री गोवा में जनसंबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इनमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें :
Safe School Zone: मुंबई महानगरपालिका का पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल, स्टूडेंट्स ने माना अब स्कूल जाना पहले से सरल और सुरक्षित
Anurag’s Taunt on Akhilesh : शायराना अंदाज में अनुराग का अखिलेश पर तंज, ये वही सपा है, जिससे जनता खफा है
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर