September 11, 2024
  • होम
  • भारत जोड़ो यात्रा: कोटा में राहुल गाधी का होगा अनोखा स्वागत, पहनाई जाएगी लहसुन की माला

भारत जोड़ो यात्रा: कोटा में राहुल गाधी का होगा अनोखा स्वागत, पहनाई जाएगी लहसुन की माला

जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारत को जोड़ने की बात कहकर चुनावी हित साधने वाले राहुल गांधी के सामने राजस्थान में एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है। इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान की ओर कूच कर रही। हाड़ौती होते हुए राजस्थान के अन्य क्षेत्रों का दौरा करने वाले राहुल गांधी को हाड़ौती के किसानों के गुस्से का सामना करना होगा। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हाड़ौती के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं राजस्थान सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच भी समझौता हो गया है।

क्यों नाराज़ हैं किसान?

हाड़ौती के किसान कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों के लेकर नाराज़ हैं उन्होने कहा है कि, कांग्रेस की ओर से लहसुन खरीद की बात की गई थी लेकिन अब तक कांटा नहीं लगा है, कांग्रेस अपने वादे से क्यों मुकर रही है, साथ ही उन्होने कहा था कि, सरकार आते ही दस दिन मे किसानों की कर्ज़माफी होगी। लेकिन अभी तक इस फैसले पर किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई है।
अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गेंदोलिया ने इस पूरे मामले मे मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि, राहुल गांधी चुनावों के दौरान दस दिनों मे कर्ज़ माफ करने की घोषणा करके गए थे , इसके बाद चार वर्ष बीत जाने के बाद वह राजस्थान आ रहे हैं। उन्हे बताना होगा कि, उनके द्वारा कितने किसानों का कर्ज माफ किया गया है।
लहसुन की खरीद ने होने पर लहसुन किसान राहुल गांधी को लहसुन का माला पहनाकर उनका स्वागत करेंगे जिससे उनको अपने द्वारा किया गया वादा याद आ जाए।

हाड़ोती मे किसान हुआ बर्बाद

इस समय हाड़ौती का किसान लहसुन के भावों और सरकार के छलावे से बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। चुनावों के समय सरकार ने लहसुन की खरीद का वादा करके बहुत वाहवाही बंटोरी थी, लेकिन किसानों के साथ छल किया गया है। तभी से किसनों ने अपना लहसुन नेताओं को भेंट करने के लिए सभाल कर रखा है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, किसान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनका स्वागत लहसुन की माला पहनाकर करेंगे।

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन