September 14, 2024
  • होम
  • गदर एक प्रेम कथा ने पूरे किए 21 साल, सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म

गदर एक प्रेम कथा ने पूरे किए 21 साल, सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 15, 2022, 12:48 pm IST

गदर एक प्रेम कथा:

मुंबई। आज बॉलीवुड की फिल्म गदर एक प्रेम कथा को रिलीज़ हुए 21 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म ने अपने समय पर बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और काफी अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। सनी देओल ने तारा सिंह की भूमिका निभाई थी जो कि एक भारतीय होता है और अमीषा ने सकीना की भूमिका निभाई थी जो कि एक पाकिस्तानी लड़की होती है। इस फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट हुए थे। उस समय इस फिल्म के गानों की कैसेट और डीवीडी की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म

बता दें कि गदर एक प्रेम कथा सच्ची कहानी पर आधारित है। ये फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में ब्रिटिश सेना में नौकरी करने वाले फौजी बूटा सिंह की लव स्टोरी पर आधारित है ,जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था तो काफी सांप्रदायक दंगे हुए थे उसी दौरान बूटा सिंह ने एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की की जान बचाई थी। उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। कुछ समय बाद जब उस लड़की को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था तो बूटा सिंह अपनी पत्नी को पाकिस्तान से वापस लेने गए थे।

सनी देओल को पसंद आ गयी थी कहानी

बूटा सिंह जब अपनी पत्नी को वापस लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे, तो लड़की ने अपने घर वालों के दबाव में आ कर भारत वापस आने से मना कर दिया था।जिसके बाद बूटा सिंह ने पाकिस्तान में ही एक चलती ट्रैन से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली थी। सनी देओल के पास इस फिल्म का ऑफर नितिन केनी, अनिल शर्मा, कमल मुकुट और शक्तिमान लेकर गए थे। सनी को कहानी अच्छी लगी तो उन्होंने तुरंत ही इस फिल्म के लिए हां कर दिया लेकिन उस समय उनके पास काफी फ़िल्मे थी इसलिए वो इस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे।

शूटिंग के अंत में बदला गया था क्लाइमेक्स

कुछ समय बाद जब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो फिल्म काफी अच्छी बनी। इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात ये है की शूटिंग के अंत में फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी अहम बदलाव किया गया था। शक्तिमान के द्वारा लिखी गई स्टोरी के हिसाब से फिल्म के अंत में सकीना को मर जाना था पर शूटिंग के दौरान सनी देओल ने फिल्म के क्लाइमेक्स को बदल दिया। देशभक्ति और प्रेम से भरी ये फिल्म आखिरकार सबको पसंद आई और आज भी लोग ये फिल्म बड़े उत्साह के साथ देखते है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन