October 7, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan: सैन्य अदालतों के खिलाफ SC पहुंचे पूर्व पीएम इमरान खान
Pakistan: सैन्य अदालतों के खिलाफ SC पहुंचे पूर्व पीएम इमरान खान

Pakistan: सैन्य अदालतों के खिलाफ SC पहुंचे पूर्व पीएम इमरान खान

  • Google News

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में इमरान खान ने एक बयान जारी किया था और उसमें कहा था कि मुल्क बर्बादी की कगार पर खड़ा है. करीब 8 दशकों में पाकिस्तान पहली बार सबसे बुरे संकट का सामना कर रहा है. अब खबर सामने आई है कि इमरान खान सैन्य अदालतों के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है.

दंगाइयों को नहीं करेंगे माफ- शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई नेता इमरान खान को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद पाकिस्तान में पीटीआई समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया. समर्थकों ने सेना को भी निशाना बनाया. गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है कि 9 मई की हिंसा शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी किसी से भी दुश्मनी नहीं है लेकिन दंगा में शामिल लोगों को कोर्ट ले जाया जाएगा और सजा दिलवाया जाएगा.

इमरान खान सरकार पर बोला हमला

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इमरान खान दिन-रात झूठ बोलकर के देश की जनता को गुमराह कर रहे है. शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान के कार्यकाल में देश की स्थिति बहुत खराब हो गई थी.

इमरान खान का ऑडियो हो रहा वायरल

इसी बीच इमरान खान का एक ऑडियो वायरल हो रहा जिसमें अमेरिकी सांसद से मदद की गुहार लगा रहे है. इससे पहले इमरान खान अमेरिका पर आरोप लगा रहे थे कि हमारी सरकार अमेरिका ने गिराया है. इस ऑडियो का जिक्र प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कर रहे है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन