नई दिल्ली। आज यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। इन 10 दिनों में 8 बैठकें होंगी जबकि 29-30 जून को छुट्टी रहेगी। सबसे पहले आज
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे, इसके बाद 11 बजे लोकसभा पहुंचेंगे। 24 और 25 जून को को चुने हुए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। फिर 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र कई मायनों में ख़ास होने वाला है। 26 जून को स्पीकर के चुनाव के बाद 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद 28 जून को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी। पीएम मोदी 2 या 3 जुलाई को बहस पर जवाब दे सकते हैं। इस बार के सत्र पर बीजेपी नेता और सात बार के सांसद रहे भर्तृहरि महताब की प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्ति पर विवाद हो सकता है। क्योंकि विपक्ष कांग्रेस नेता सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहती थी।
सदन शुरू होते ही NEET-NET परीक्षा, हालिया रेल हादसा, अग्निवीर जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकती है। 2014 और 2019 के बाद पहली बार लोकसभा में मजबूत विपक्ष देखने को मिलेगा। वहीं 10 साल बाद कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलेगी। 16 वीं लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे 44 सांसदों वाले कांग्रेस संसदीय दल के नेता थे लेकिन उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिला हुआ था।
24-25 जून- सत्र की शुरुआत व नव निर्वाचित सांसदों की शपथ।
26 जून- लोकसभा स्पीकर का चुनाव।
27 जून- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण।
28 जून-प्रधानमंत्री संसद में मंत्रिपरिषद सदस्यों का परिचय देंगे।
29-30 जून- अवकाश
1-3 जुलाई- बहस पर पीएम मोदी का जवाब
बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज