स्पेशल जज एसई बांगर ने ठाणे बेस्ड जर्नलिस्ट सपन श्रीवास्तव की तरफ से दायर याचिका पर यह आदेश दिया है। बता दें कि सपन ने स्टॉक एक्सचेंज पर आरोप लगाया है कि कंपनी की लिस्टिंग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
नई दिल्ली। मुंबई की एक विशेष अदालत ने SEBI की पूर्व चीफ माधवी पुरी बुच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने शेयर मार्केट फ्रॉड और नियामक उल्लंघन के मामले में माधवी के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
स्पेशल जज एसई बांगर ने ठाणे बेस्ड जर्नलिस्ट सपन श्रीवास्तव की तरफ से दायर याचिका पर यह आदेश दिया है। बता दें कि सपन ने स्टॉक एक्सचेंज पर आरोप लगाया है कि कंपनी की लिस्टिंग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
जर्नलिस्ट के मुताबिक, सेबी और कॉर्पोरेट संस्थाओं के बीच मिलीभगत है। जिससे इनसाइडर ट्रेडिंग और लिस्टिंग के बाद पब्लिक फंड में हेराफेरी होती है। उधर, सेबी की ओर से कहा गया है कि अदालत के आदेश को चुनौती देने के लिए उचित कानूनी कदम उठाया जाएगा।
(1) SEBI की पूर्व चीफ माधवी पूरी बुच
(2) SEBI के होल टाइम मेंबर अश्वनी भाटिया
(3) SEBI के होल टाइम मेंबर अनंत नारायण
(4) SEBI के होल टाइम मेंबर कमलेश चंद्र वार्ष्णेय
(5) BSE के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल
(6) BSE के CEO सुंदररमन राममूर्ति