दरभंगा/पटना/नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान वो दरभंगा में बिना प्रशासनिक अनुमति के छात्रावास पहुंचे और करीब 12 मिनट तक छात्रों को संबोधित किया।
इस बीच प्रशासन से बिना अनुमति छात्रावास जाने पर दरभंगा में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह शिकायत जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई है।
राहुल गांधी ने दरभंगा से पटना आने के बाद लगभग 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘फुले’ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी थी, सभी को इसे देखना चाहिए।
फिर शाम 5:30 बजे के करीब राहुल पटना से राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने दरभंगा में कहा कि ‘मोदी जी जातीय जनगणना के डर से ही उसकी घोषणा करने को मजबूर हुए हैं। लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री से साफ कहा था कि आपको जातीय जनगणना करवानी होगी।’