फेंगल तूफ़ान का कहर बरपने लगा है. तूफान से तमिलनाडु और पुडुचेरी पर गहरा प्रभाव पड़ा है। आईएमडी के अनुसार चक्रवात फेंगल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह महाबलीपुरम से 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 80 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
नई दिल्ली: फेंगल तूफ़ान का कहर बरपने लगा है. तूफान से तमिलनाडु और पुडुचेरी पर गहरा प्रभाव पड़ा है। फेंगल तूफान के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। चेन्नई हवाई अड्डे पर भी उड़ानें ठप हैं और कई इलाकों में जलभराव और पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके साथ ही तूफान के चलते बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।
आईएमडी के अनुसार चक्रवात फेंगल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह महाबलीपुरम से 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 80 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसके अलावा चेन्नई हवाई अड्डे का संचालन एक दिसंबर की सुबह 4 बजे तक बंद कर दिया गया है। भारी जलभराव और खराब मौसम की वजह से 55 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 19 अन्य उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं 12 उड़ानों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
#WATCH महाबलीपुरम, तमिलनाडु: तमिलनाडु के तटों पर चक्रवाती तूफान फेंगल का असर और भी गहरा गया है।#CycloneFengal pic.twitter.com/TPV2ew5qe8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
हवाई अड्डा प्रबंधन ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा हालात पर नजर राखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद उड़ान सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। हालांकि तमिलनाडु में चक्रवात के कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
चक्रवात फेंगल का असर श्रीलंका में भी देखा गया, जहां बाढ़ और तेज हवाओं से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) के अनुसार, इस तूफान से अब तक करीब 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ें: चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर ITV सर्वे में बोले लोग, UN तत्काल हस्तक्षेप करे नहीं तों…