October 6, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी से डरकर राहुल ने नहीं की थी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, इस वजह से तोड़ दिया था दिल!
बीजेपी से डरकर राहुल ने नहीं की थी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, इस वजह से तोड़ दिया था दिल!

बीजेपी से डरकर राहुल ने नहीं की थी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, इस वजह से तोड़ दिया था दिल!

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 11, 2024, 2:18 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। रायबरेली सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की शादी को लेकर चर्चा जोरो पर हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राहुल इसी साल के अंत में शादी कर सकते हैं और इसे लेकर गांधी परिवार में तैयारियां भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने अब तक शादी क्यों नहीं की इसे लेकर सवाल उठते रहे हैं। क्या आपको मालूम है कि राहुल गांधी की एक गर्ल फ्रेंड थी, जिससे वो शादी करना चाहते थे।

कौन थी राहुल की गर्ल फ्रेंड

महज 21 की उम्र में अपने पिता को खोने वाले राहुल का राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। 54 वर्षीय राहुल ने अब तक शादी नहीं की है। इसके पीछे वजह उनकी गर्लफ्रेंड बताई जाती है। जर्नलिस्ट आरती रामचंद्रन के किताब ‘डिकोडिंग राहुल गांधी’ में उनकी प्रेमिका के बारे में लिखा हुआ है। राहुल उस लड़की के साथ भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच देखते हुए दिखे थे। एक बार वो अंडमान में छुट्टियां मानते देखे गए।

क्यों नहीं हुई राहुल की शादी

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेमिका का नाम वेरोनिक बताया था। वेरोनिका स्पेनिश थी। बताया जाता है कि विदेशी होने के कारण राहुल से उनकी शादी नहीं हो पाई। सोनिया गांधी के इतालवी होने की वजह से राजीव गांधी हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे। सोनिया नहीं चाहती थीं कि विदेशी बहू के कारण राहुल को भी राजनीतिक विरोध झेलना पड़े।

 

राहुल के देश विरोधी बयानों पर ऐसे दहाड़े शाह, कांप उठेगा गांधी परिवार!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन