Farmers Rail Roko Protest: किसानों का आंदोलन केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के 40 किसान संगठनोंने गुरुवार को देशभर में रेल का चक्का जाम करने का एलान किया है. किसानों द्वारा बुलाए गए रेल चक्का जाम की शुरूआत बारह बजेहोगी और चार घंटे का यह रेल चक्का जाम शाम चार बजेतक समाप्त होगा.
किसान संगठनों ने इसके लिए जोरदार तैयारियां की हैं. संभावना हैकि रेल चक्का जाम का असर ज्यादातर दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-भोपाल व दिल्ली-हावड़ा रूट पर पड़ेगा. रेल मंत्रालय की ओर से किसानोंके इस रेल चक्का जाम का अर्लट जारी किया गया है। रेलवे की सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवानों की अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई है. इसके अलावा जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
रेल मंत्रालय ने किसान के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में आरपीएफ व जीआरपी की अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है. इसके साथ ही रेलवे जिला प्रशासन से समन्वय बनाने व कंट्रोल रूप स्थापित करने का एक्शन प्लान बना लिया है.
Exclusive Coloumn On Ram Mandir: पूरे विश्व में लग सकता है जयकारा श्री राम का
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर