Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EVM: ईवीएम को लेकर लोगों के मन में क्या है धारणा, सर्वे में हुआ खुलासा

EVM: ईवीएम को लेकर लोगों के मन में क्या है धारणा, सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: आज देश में प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. पहले चरण में कुल मतदान 59.71प्रतिशत हुए. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया गया, लेकिन इन चुनाव से पहले और चुनाव के बाद अक्सर देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में कथित तौर पर गलत वोट दिखाने के आरोप […]

भारत निर्वाचन आयोग
inkhbar News
  • April 19, 2024 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आज देश में प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है. पहले चरण में कुल मतदान 59.71प्रतिशत हुए. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया गया, लेकिन इन चुनाव से पहले और चुनाव के बाद अक्सर देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में कथित तौर पर गलत वोट दिखाने के आरोप लगते हैं. अब तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. इसपर चुनाव आयोग इसको बेबुनियाद कह कर इससे इंकार कर चुका है.इसी ईवीएम से संबंधित आईटीवी नेटवर्क ने एक सर्वे किया जिसपर जनता ने खुलकर अपनी राय रखी है. नतीजे कुछ इस प्रकार हैं….

चुनावों में नतीजों के लिए सबसे बेहतर तरीक़ा क्या मानते हैं?

बैलेट पेपर – 45%
EVM -51%
EVM-VVPAT मिलान -2%
कह नहीं सकते -2%

क्या ईवीएम को आप पूरी तरह सुरक्षित मानते हैं?

हाँ -59%
नहीं 40%
कह नहीं सकते 1%

चुनावों में धांधली का बड़ा कारण आप क्या मानते हैं?

फ़र्ज़ी वोटर कार्ड -24%
⁠पैसा और प्रलोभन -31%
⁠स्थानीय गुंडे और बाहुबली-25%
⁠कह नहीं सकते-20%

भारत में EVM में धांधली का आरोप क्या सियासी प्रोपेगेंडा है?

हाँ -56%
नहीं -40%
कह नहीं सकते-4%