September 11, 2024
  • होम
  • भारत आते वक्त हसीना को एक खरोंच भी आई तो… PM मोदी ने इंडियन आर्मी को दिया था ये सख्त आदेश

भारत आते वक्त हसीना को एक खरोंच भी आई तो… PM मोदी ने इंडियन आर्मी को दिया था ये सख्त आदेश

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 6, 2024, 3:24 pm IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन वापस लौट गया है। महीने से जारी प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। शेख हसीना ने जैसे ही भारत आने का फैसला किया तभी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार ने तेजी से कदम उठाये। अजीत डोभाल ने सुरक्षा एजेंसियां को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार होने को कहा।

हसीना को एक खरोंच भी आई तो…

दोपहर 3 बजे के करीब शेख हसीना का जेट जैसे ही भारतीय एयरफोर्स के रडार में डिटेक्ट हुआ तो उन्हें सुरक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन से दो राफेल तैनात कर दिए गए। दोनों रफाल शेख हसीना के जेट को फॉलो कर रहे थे। भारतीय सुरक्षा अधिकारी पूरी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। डोभाल पल-पल का अपडेट पीएम मोदी को दे रहे थे। हसीना को एक खरोंच भी आती तो राफेल विमान दुश्मनों को पल भर में ख़ाक कर देते।

300 लोगों की जा चुकी जान

बता दें कि बांग्लादेश महीनों से आरक्षण की आग में जल रहा है। इस हिंसक आंदोलन में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसी कड़ी में वो बड़ी संख्या में राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर गए। मजबूरन शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वो जान बचाते हुए देश छोड़कर भागीं।

भरी मीटिंग में बांग्लादेश के तख्तापलट पर राहुल गांधी ने ये सरकार को क्या कह दिया?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन