September 8, 2024
  • होम
  • नेशनल हेराल्ड : सोनिया गांधी की अर्ज़ी को ईडी ने दी मंजूरी, कल नहीं होगी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड : सोनिया गांधी की अर्ज़ी को ईडी ने दी मंजूरी, कल नहीं होगी पूछताछ

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 23, 2022, 2:27 pm IST

नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. इसी कड़ी में कल यानी गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ की जानी थी. इस सिलसिले में सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय को आज यानी बुधवार को पत्र लिखकर 23 जून के समन को स्थगित करने का अनुरोध किया था. इस पत्र में उन्होंने तबियत खराब होने की बात कही थी. अब ईडी ने उनके इस पत्र को स्वीकार करते हुए कल होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया है. बता दें, पिछले दिनों सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. जिसके बाद ED ने उनके समन को स्थगित कर दिया था जहां अब कल भी सोनिया गांधी की तबियत को देखते हुए पूछ ताछ नहीं की जाएगी. हालांकि अब तक सामान की अगली तारीख तय नहीं की गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने के आए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके RSS में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ़ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं।

सेना मोदी जी की नहीं, हिंदुस्तान की है- अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ ना हो। क्यों लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है? आप बोल दो की हम सैलेरी और पेंशन नहीं दे सकते… आप हम सब को बुलाइए, हम आपको सुझाव देंगे क्योंकि ये फौज मोदी जी की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन