November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना भी मत! अमेरिका में राहुल के बयान पर चिराग ने दी चेतावनी
आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना भी मत! अमेरिका में राहुल के बयान पर चिराग ने दी चेतावनी

आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना भी मत! अमेरिका में राहुल के बयान पर चिराग ने दी चेतावनी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 10, 2024, 3:02 pm IST
  • Google News

पटना। राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं लेकिन उनके बयानों से भारत में सियासी तूफ़ान मच गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल के आरक्षण पर लेकर दिए बयान पर उन्हें घेर लिया है। चिराग ने कहा कि राहुल के बयान से आरक्षण को लेकर कांग्रेस की मानसिकता जाहिर हुई है। पार्टी का पर्दाफाश हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण हटाने को लेकर पूछे हुए सवाल का जवाब दिया था।

सोचना भी मत राहुल

लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आरक्षण समाप्त करना तो दूर, सोचना भी अपराध है राहुल गांधी जी। आपके बयान से पार्टी की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। यह हमेशा से आपकी पार्टी की प्राथमिकताओं में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए। संवैधानिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आरक्षण जरूरी है। ऐसे में आरक्षण को समाप्त करना तो दूर, कोई उस प्रावधान से छेड़छाड़ करने की भी नहीं सोच सकता।

क्या बोले थे राहुल

चिराग ने आगे कहा कि जब तक मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) है, तब तक आरक्षण और संविधान को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेसी मानसिकता वाले लोग जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयानों का इस्तेमाल करते आए हैं। कांग्रेस का चुनावी जुमला है, आरक्षण का इस्तेमाल करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण के सभी प्रावधान को लागू करने के लिए कृतसंकल्प हैं। बता दें कि राहुल ने कहा था कि हमारी पार्टी आरक्षण ख़त्म करने के बारे में तभी सोचेगी जब देश में निष्पक्षता होगी। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं दिख रही।

 

BJP छोड़ने की खबरों के बीच अचानक CM योगी से मिलीं अपर्णा, मिल गई तगड़ी फटकार!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन