• होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी का पॉडकास्ट देखकर बेकाबू हुए डोनाल्ड ट्रंप, उठाया ऐसा कदम पूरी दुनिया दंग

मोदी का पॉडकास्ट देखकर बेकाबू हुए डोनाल्ड ट्रंप, उठाया ऐसा कदम पूरी दुनिया दंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट बनाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का यह इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सबको चौंका दिया है।

PM Modi Meeting with Donald Trump
inkhbar News
  • March 17, 2025 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट बनाया है। यह पॉडकास्ट कल यानी रविवार को रिलीज किया गया। पीएम ने इस पॉडकास्ट में पाकिस्तान, चीन, डोनाल्ड ट्रंप, विश्व और खेल राजनीति से लेकर RSS से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का यह इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सबको चौंका दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सबको चौंकाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने जी सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर पीएम मोदी का यह पॉडकास्ट शेयर किया है। बता दें कि पीएम ने इस इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने मजबूत रिश्ते पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप उनके बहुत अच्छे मित्र हैं। जैसे मेरे लिए भारत फर्स्ट है, वैसे ही उनके लिए अमेरिका फर्स्ट। हम दोनों की जोड़ी जम जाती है।

 Donald Trump

Donald Trump

साहसी है ट्रंप

पीएम मोदी ने ट्रंप को साहसी बताया। उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पूरा स्टेडियम भरा हुआ था। अमेरिका में इतनी भीड़ इक्कठा होना बड़ी बात थी। मैं जब भाषण दे रहा था तो ट्रंप नीचे बैठकर सुन रहे थे, यह उनका बड़प्पन है। अमेरिका का राष्ट्रपति इतनी भीड़ के बीच में नीचे बैठकर सुन रहा है। जब मैं नीचे गया तो उनसे कहा कि चलिए एक चक्कर भीड़ का लगाकर आते हैं। ट्रंप मेरे पर भरोसा करके मेरे साथ चल दिए। उनकी सुरक्षा टीम यह देखती रह गई।

 

हमसे नफरत करता है इस्लाम! मुस्लिम देशों से बदला लेने पर उतरे ट्रंप, तुरंत ले लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तानी फौजियों को गिन गिन कर उड़ा रही बलूचों की सेना, Army पर हमले का Video किया जारी, थर्रा उठा पूरा पाकिस्तान