September 19, 2024
  • होम
  • Today's Top News: कोलकाता रेप केस के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, दिल्ली NCR में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Today's Top News: कोलकाता रेप केस के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, दिल्ली NCR में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 8:53 am IST

नई दिल्ली: हाल ही में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के बाद आज देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है.

1. रेप केस के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर

कोलकाता से लेकर दिल्ली तक देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. आज अस्पतालों में इलाज नहीं होगा. डॉक्टरों ने कहा कि वे कोलकाता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान OPD, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में काम बंद रहेगा. महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर गुस्से की आग कोलकाता से दिल्ली तक फैल गई है.

2. दिल्ली NCR में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में लगातार छठे दिन बारिश की संभावना. सोमवार सुबह दिल्ली NCR के कई इलाकों में औसत बारिश हुई. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी जारी है. पूरी दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.

3. बिहार के जहानाबाद सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़

बिहार के जहानाबाद मंदिर में भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. वाणावर पहाड़ी पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से यह दर्दनाक हादसा हुआ. ये सभी लोग सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए जुटे थे. घटना रात 12 बजे के बाद की है. सावन की चौथी सोमवारी पर मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. देर रात अचानक भगदड़ मच गई. अब तक सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मौतों की संख्या भी बढ़ सकती है.

4. विनेश फोगाट को भारत रत्न से….

चरखी दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से अयोग्य ठहराने पर खाप पंचायत पर कहा कि आज की पंचायत का मुख्य एजेंडा हमारी बेटी के साथ विश्वासघात हुआ है. यह सुनिश्चित करना था कि उसे न्याय मिले. पूरी खाप और उनका गांव उनका सम्मान करेगा. हमारी सात मांगें हैं- मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए और आरोपियों को सजा दी जाए, दूसरी विनेश फोगाट को राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी सिल्वर मेडलिस्ट के सभी लाभ मिलें, तीसरी हमारी मांग है विनेश को स्वर्ण पदक देना चाहिए. सम्मान करेंगे. हम विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहेंगे, हमारी मांग है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.’

5. अजय देवगन की फिल्म 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी

अजय देवगन की हालिया रिलीज ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर कड़ा संघर्ष कर रही है. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है. इसके साथ ही ये फिल्म मुट्ठी भर पैसे कमाने के लिए भी खूब पसीना बहा रही है. फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने 1.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. फिल्म ने पहले हफ्ते में 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 35 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे शनिवार को इसका कलेक्शन 54 लाख रुपये रहा. ‘और में कहां दम था’ ने रिलीज के 10वें दिन 56 लाख रुपये की कमाई की है. 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 11.55 करोड़ रुपये हो गया है।

Also read….

बिहार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की गई जान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन