• होम
  • देश-प्रदेश
  • डीएमके नेता के बेटे ने ही बनाया था ₹ सिंबल, अब स्टालिन ने क्यों बदला?

डीएमके नेता के बेटे ने ही बनाया था ₹ सिंबल, अब स्टालिन ने क्यों बदला?

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर स्टालिन पर निशाना साधा है। अन्नामलाई ने स्टालिन को स्टूपिड कहा है। इसके साथ ही एक्स पर लिखा है, 'तमिलनाडु राज्य योजना आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष का कहना है कि ₹ चिह्न इसलिए हटाया गया क्योंकि यह देवनागरी लिपि पर आधारित था।

MK Stalin-Karunanidhi
  • March 13, 2025 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

चेन्नई/नई दिल्ली। तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने राज्य बजट में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र से चल रहे भाषा विवाद के बीच बजट से ₹ का सिंबल बदलकर तमिल में ‘ரூ’ कर दिया है। एमके स्टालिन सरकार ने 2025-26 के बजट में ‘₹’ का सिंबल ‘ரூ’ में बदल दिया है। यह तमिल लिपि का ‘रु’ है।

बीजेपी ने साधा निशाना

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर स्टालिन पर निशाना साधा है। अन्नामलाई ने स्टालिन को स्टूपिड कहा है। इसके साथ ही एक्स पर लिखा है, ‘तमिलनाडु राज्य योजना आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष का कहना है कि ₹ चिह्न इसलिए हटाया गया क्योंकि यह देवनागरी लिपि पर आधारित था।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने खुद को ऐसे मूर्खों से घेर लिया है। अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए मात्र विज्ञापन और अर्थहीन निर्णय: DMK के पिछले चार वर्षों का सारांश। पिता ने जो समर्थन किया, बेटे ने उसे अस्वीकार कर दिया।’

केंद्र-राज्य में बढ़ा टकराव

बता दें कि केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच में पिछले कई महीनों से भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के तहत ट्राय लैंग्वेज पॉलिसी लागू करना चाहती है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय तमिल भाषा शामिल है। तमिल सरकार हिंदी भाषा लागू करने के खिलाफ है। सीएम स्टालिन का कहना है कि ऐसा करके केंद्र हिंदी हम पर थोपना चाहती है।

यह भी पढ़ें-

हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली जीता… अब तमिलनाडु भी फतह करेगी बीजेपी! अन्नामलाई ने बनाया विस्फोटक प्लान

Tags

tamilnadu