September 19, 2024
  • होम
  • Diwali 2023: सौभाग्य योग में शुभ दिवाली आज, जानें लक्ष्मी पूजा विधि

Diwali 2023: सौभाग्य योग में शुभ दिवाली आज, जानें लक्ष्मी पूजा विधि

नई दिल्ली: आज यानी 12 नवंबर को देशभर में शुभ दिवाली मनाई जा रही है. इस साल की दिवाली सौभाग्य योग और स्वाति नक्षत्र में है. इस सुंदर संयोग में दिवाली की लक्ष्मी पूजा होगी जो आपके लिए शुभ होगी. आज पूजा का शुभ मुहूर्त शाम के समय में है. दिवाली की पूजा कार्तिक अमावस्या को प्रदोष काल में करना शुभ होता है।

दिवाली पूजा की शुभ मुहूर्त

कार्तिक अमावस्या आज दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर शुरू हो रहा है. वहीं कार्तिक अमावस्या की समाप्ति कल दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर हो रहा है. दिवाली लक्ष्मी पूजा का शाम का मुहूर्त 5 बजकर 39 मिनट से शाम 7 बजकर 35 मिनट तक है. दिवाली लक्ष्मी पूजा का रात का मुहूर्त 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 12 बजकर 32 बजे तक है. वहीं स्वाति नक्षत्र आज प्रात:काल से कल 2 बजकर 51 एएम तक है. इसके अलावा सौभाग्य योग आज शाम 4 बजकर 25 मिनट से कल दोपहर 3 बजकर 23 मिनट तक है।

दिवाली पूजा का सामग्री

माता लक्ष्मी, गणेश जी की नई मूर्ति, चंदन, लाल फूल, कमल, अक्षत्, सिंदूर, कुमकुम, रोली, गुलाब के फूल, माला, केसर, फल, पान का पत्ता, सुपारी, कमलगट्टा, धान का लावा, बताशा, मिठाई, पीली कौड़ियां, पंच मेवा, कलावा, पंच पल्लव, सप्तधान्य, एक कलश, पीतल का दीपक, मिट्टी का दीपक, रुई की बत्ती, लौंग, इलायची, दूर्वा, लकड़ी की चौकी, शहद, इत्र, गंगाजल, दूध, दही, तेल, साफ आटा, धनिया, शुद्ध घी, खीर, मोदक, लड्डू, आम के पत्ते, आसन के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा, एक नारियल, लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के आदि.

मां लक्ष्मी का मंत्र

ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥

गणेश जी का मंत्र

गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन